Weather Update: दिल्ली में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार की शाम को भी राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया। लगातार बारिश के चलते दिल्लीवासियों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
तापमान में गिरावट, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। वहीं, आज 15 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली के लिए 6 दिन तक बारिश का पूर्वानुमान जारी कर रखा है, जो 19 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है।
उत्तर भारत में व्यापक वर्षा का दौर जारी
14 से 19 जुलाई के बीच उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश का जोर रहेगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। कई क्षेत्रों में गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
14 और 15 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मूसलाधार वर्षा की संभावना है। इससे कुछ स्थानों पर जलभराव और यातायात प्रभावित हो सकता है।
पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाएं और भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में 14 से 19 जुलाई तक लगातार बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान गरज-चमक और तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दक्षिण भारत में भी सक्रिय मानसून, भारी बारिश की संभावना
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी मानसून सक्रिय है। विशेष रूप से केरल, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा।
हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
पहाड़ी राज्यों में मौसम फिर बिगड़ता दिख रहा है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पहले से ही जान-माल की क्षति हो चुकी है। मौसम विभाग ने हिमाचल में 14 से 17 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है।
उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, बिजनौर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, और गोरखपुर सहित 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। लोगों को जलभराव और बिजली गिरने से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।