लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बता दे की भारतीय टीम केवल 22 रनो से मुकाबले में पिछड़ गयी है। इस शिकस्त के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गए। इसी के साथ भारीतय टीम आखिरी दिन आखिरी मुकाम तक तो पहुची पर जीत न हासिल कर सकी। इस हार के बावजूद भी कप्तान गिल ने अपनी टीम की प्रशंसा की। हार को लेकर गिल ने कुछ ऐसी बात की जानकर आप हेरान रह जाएंगे।
गिल ने बताया मैच का हाल
कप्तान शुभमन गिल ने कहा की मुझे मेरी टीम पर गर्व है। साथ ही उन्होंने बताया की वो बहुत ही उम्मीद के साथ पिच पर उतरे थे। उन्होंने कहा की हमें बस एक शानदार साझेदारी की जरुरत थी। वो हम नहीं कर पाए। गिल ने प्रतिश्पर्धी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की उन्होंने हमसे अच्छा खेला। लेकिन फिर भी एक उम्मीद थी क्योकि टारगेट बड़ा नहीं था। हालांकि हम वो टारगेट हासिल नही कर पाए।
इसी के साथ गिल ने कई गलतिया बताई उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार पारी खेली और 387 रन जड़ दिए। गिल ने बताया कि अगर 80 से 100 रनो की बढ़त हो जाती , तो इससे टीम को बहुत फायदा होता। उन्होंने कहा की वे जानते थे की विकेट पर पांचवें दिन 150 से 200 रनों का पीछा करना बहुत मुश्किल होगा। गिल ने बताया की कभी कभी सीरीज़ का स्कोरकार्ड यह नहीं दिखा पाता कि आपने कितना अच्छा खेला है। मुझे लगता है कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला है और मुझे लगता है कि अब से यह सीरीज़ और भी रोमांचक होने वाली है।
जब गिल से जसप्रीत बुमराह के कमबेक को लेकर सवाल किए तो गिल ने इसका कुछ सटीक उत्तर नही दीया। उन्होने कहा कि इसका जल्द ही पता चल जाएगा।
23 जुलाई को फिर होगी भारतीय और इंग्लैंड टीम आमने-सामने
23 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच फिर से मैच खेला जायेगा। यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। अब देखना ये है की इस बार भारतीय टीम कुछ खास कमाल कर पाएगी या नही। साथ ही एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या इस मैच से जसप्रीत बुमराह कमबेक कर पाएगे या नही ?