Bigg Boss 19 में नजर आएगी ‘कुंडली भाग्य’ की सुपरहिट जोड़ी!

Bigg Boss 19 : टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 19 के आने की तैयारियां जोरो-शोरों पर है। सलमान खान एक बार फिर इस शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले है। इन दिनों सीज़न 19 को लेकर फैंस इस बात को लेकर बड़े एक्साइटेड है कि शो में कौन-कौन सेलेब्स आने वाले है।

वहीं आए दिन शो को लेकर नए-नए चेहरे सामने आ रहे है। इससे पहले अरिश्फा खान के बिग बॉस में एंट्री की बात सामने आई थी। अब हाल ही में एक और टीवी इंड्स्ट्री की चर्चित जोड़ी के बिग बॉस में आने की खबर फैल रही है।

दरअसल, हाल ही में बिग बॉस खबरी के पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि कुंडली भाग्य फेम धीरज धपूर को मेकर्स ने अप्रोच किया है। केवल इतना ही नहीं मेकर्स ने कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या से भी शो में आने के लिए कॉन्टैक्ट किया है। टीवी शो कुंडली भाग्य में धीरज धपूर और श्रद्धा आर्या की जोड़ी देखी गई थी। दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया था।

हालाकि धीरज और श्रद्धा ने बिग बॉस 19 में आने के लिए अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धीरज और श्रद्धा को बिग बॉस 19 में आने के लिए मोटी रकम ऑफर की है।

आपको बता दें कि पिछले सीज़न में धीरज धूपर के आने की चर्चा सूर्खियों में थी, लेकिन उन्हें शो में नहीं लिया गया था। इस बार फिर भी उनके शो में आने की चर्चा हो रही है। अब देखना यह होगा कि क्या सच में धीरज बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे या फिर पिछली बार की तरह इस बार भी केवल ये एक अफवाह ही है।