सिंहस्थ 2028 : उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ 2028 को लेकर निर्माण कार्य जारी है। इसी कड़ी में इंदौर के पितृ पर्वत को उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने सिंहस्थ के मद्देनजर पितृ पर्वत से चिंतामण गणेश मंदिर तक हाईस्पीड फोरलेन सड़क बनाने की योजना बनाई है।
जिसके लिए 228 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सरकार का मकसद सिंहस्थ में बेहतर कनेक्टिविटी पर है। आपको बता दें कि उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर को जोड़ने वाले बायपास को इंदौर में हातोद के पास पितृ पर्वत से जोड़ा जाएगा। पितृ पर्वत से चिंतामण गणेश मंदिर तक लगभग 50 किलोमीटर फोरलेन बनाए जाने की योजना है।
इस सड़क के बनने से सिक्स लेन के साथ ही इंदौर उज्जैन के बीच एक और वैकल्पिक रूट मिल जाएगा। खास बात ये है कि इस हाईस्पीड फोरलेन बनने से इंदौर से उज्जैन का सफर मात्र 30 मिनट का हो जाएगा जबकि अभी इंदौर से उज्जैन जाने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है।
इस सड़क परियोजना के तहत उज्जैन जिले के 6 गांव और इंदौर जिले के 19 गांवो की कुल मिलाकर 228 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। भूमि अधिग्रहण के लिए धारा 11 के तहत प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अगले महीन तक (DPR) यानी परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। साथ ही DPR का काम मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।