धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला समेत चार एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आज धरती पर वापसी कर चुके है। बीते कल 14 जुलाई को शाम 4:45 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे। करीब 23 घंटे के सफर के बाद उनका ड्रेगन स्पेसक्राफ्ट 15 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे आसपास समुद्र में उतरे।

एक्सिओम-4 मिशन पूरा हो गया है। बता दें कि इसकी आईएसएस से अनडॉकिंग की प्रक्रिया सफल हो गई है। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा का समापन करके लौटे है। वो कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्पेसएक्स ड्रेगन कैप्सूल से उतरे।

बता दें कि स्पेसएक्स ड्रैगन 263 किलो से ज्यादा कार्गो के साथ वापस आया। वहीं इसमें नासा का हार्डवेयर और 60 से ज्यादा प्रयोगो का डेटा शामिल है।

आपको बता दें कि वायुमंडल से बाहर निकलने के बाद छोटे-बड़े पैराशूट खोले जाएगा और अंतरिक्ष यान को धीमा करके समुद्र में सुरक्षित लैंड किया  जा रहा है। इसके पास रिकवरी टीम नौकाएं और हेलीकॉप्टर भी तैयार है, जो शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को तुरंत मेडिकल जांच के लिए ले जाएंगे।

इस लैंडिंग के  बाद शुभांशु और उनकी Ax-4 उनकी टीम को 10 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। ताकि उनकी स्वास्थ्य की जांच और अंतरिक्ष प्रभावों से उबरने के लिए समय समय मिले। आज का दिन भारत के लिए गर्व का पर है।