23 घंटे के सफर के बाद शुभांशु शुक्ला समेत चार एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आज धरती पर लौट कर चुके है।14 जुलाई की शाम 4:45 शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रावण हुए थे। आज यानी 15 जुलाई को लगभग दोपहर 3 बजे समुन्द्र में उतरे। एक्सिओम-4 मिशन पूरा हो गया है। बता दें कि इसकी आईएसएस से अनडॉकिंग की प्रक्रिया सफल हो गई है। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा का समापन करके लौटे है। वो कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्पेसएक्स ड्रेगन कैप्सूल से उतरे।
बता दें कि स्पेसएक्स ड्रैगन 263 किलो से ज्यादा कार्गो के साथ वापस आया। वहीं इसमें नासा का हार्डवेयर और 60 से ज्यादा प्रयोगो का डेटा शामिल है।
भारत के बेटे शुभांशु शुक्ला को पीएम मोदी ने बधाई देते हुए X पर ट्वीट करते हुए लिखा
मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान – की दिशा में एक और मील का पत्थर है।