Bhopal Metro : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेरशन के बाद अब भोपाल रेलवे स्टेशन को भी मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की तैयारी है। यहां सब-वे फुटओवर ब्रिज बनाने की प्लानिंग है, ताकि मेट्रो और रेलवे स्टेशन एक-दूसरे से कनेक्ट हो सके।
सूत्रो के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -6 के पास मेट्रो का अडरग्राउंड स्टेशन बनेगा। इसकी तैयारियां भी शुरु हो चुकी है। इससे फायदा ये होगा कि मेट्रो से रेलवे स्टेशन तक यात्री आसानी से आ-जा सकेंगे और उन्हें काफी लंबा नहीं चलना पड़ेगा।
आपको बता दें कि रेलवे और मेट्रो स्टेशन को एक-दूसरे से कनेक्ट करने कि लिए मेट्रो कॉरपोरेशन दो प्लान पर काम कर रहा है। अगर केवल प्लेटफार्म नंबर 6 से मेट्रो स्टेशन को जोड़ना पड़ा तो यहां फुटओवर ब्रिज ही बनाया जाएगा। वहीं अगर प्लेटफार्म नंबर 6 के साथ 1 को भी मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की प्लानिंग बनी तो फिर सब-वे बनाया जाएगा, जो कि अंडरग्राउंड रहेगा।
खास बात ये है कि फुटओवर ब्रिज या सब-वे बनने के बाद यात्रियों को पैदल घूमकर नहीं आना पड़ेगा। साथ ही उन्हें ट्रेफिक से भी राहत मिल जाएगी।
बहरहाल, भोपाल के रानी कमलापति और भोपाल रेलवे स्टेशन को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। साथ ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर काम भी चल रहा है। आपको बता दें कि यहां 70 मीटर लंबा स्काई वॉक रखा गया है, जो कि दोनों स्टेशन को कनेक्ट कर रहा है। इसके जरिए यात्री को बिना किसी परेशानी के एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी।