बारिश में एसी और फ्रिज का ऐसे रखें खास ख्याल, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

इस समय देशभर में मानसून जोरों पर है। दिल्ली सहित कई राज्यों में लगातार तेज बारिश हो रही है। ऐसे में घर की छत से टपकते पानी के साथ-साथ एक और चिंता होती है, घर में मौजूद कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामानों की सुरक्षा। खासकर फ्रिज और एसी, जो हर घर में आम हैं, लेकिन जरा सी लापरवाही से ये खराब होकर हजारों रुपये का नुकसान कर सकते हैं। इसलिए बरसात के मौसम में इनका ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

यहां हम आपको आसान भाषा में बता रहे हैं कि बारिश के मौसम में एसी और फ्रिज को कैसे सुरक्षित रखा जाए…

बिजली आने-जाने पर क्या करें?

बरसात के समय अक्सर बिजली कटने और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की समस्या होती है। इससे आपके फ्रिज या एसी को नुकसान हो सकता है।

बचाव का तरीका: जब बिजली बार-बार जा रही हो या वोल्टेज बहुत कम-ज्यादा हो रहा हो, तो फ्रिज और एसी का प्लग निकाल दें। इससे शॉर्ट सर्किट या मशीन के जलने का खतरा कम हो जाता है। जब बिजली स्थिर हो जाए तभी दोबारा चालू करें।

सीलन वाली दीवारों पर ना रखें

बारिश से घर की दीवारों में नमी या सीलन आ जाती है। अगर फ्रिज या एसी ऐसी दीवार के पास रखा है, तो खतरा और बढ़ जाता है।

सावधानी: अगर दीवार में सीलन दिखे तो तुरंत प्लग निकाल दें और जब तक दीवार सूख न जाए, दोबारा ऑन न करें। चाहें तो एक्सटेंशन बोर्ड का सहारा लें और उसे सूखी जगह पर रखें।

AC की बाहर वाली यूनिट को कैसे बचाएं?

जिन घरों में एसी की आउटडोर यूनिट छत या खुली जगह पर लगी होती है, वहां बारिश का पानी सीधा मशीन पर गिर सकता है।

उपाय: आउटडोर यूनिट को वाटरप्रूफ कवर या मोटे प्लास्टिक से ढक दें। अगर बहुत बारिश हो चुकी है, तो एसी चालू करने से पहले यूनिट को अच्छी तरह सूखने दें। चाहें तो एक बार इलेक्ट्रिशियन से जांच भी करवा लें।

थोड़ी सी सतर्कता बचा सकती है बड़ा नुकसान

बारिश के मौसम में बिजली से जुड़े उपकरणों को संभालकर चलाना जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी अपनाकर आप अपने कीमती एसी और फ्रिज को खराब होने से बचा सकते हैं और फालतू खर्च से भी दूर रह सकते हैं।