ममता बनर्जी : पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया। उन्होंने ममता पर मुस्लिम वोटों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। ममता ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रियों को नजरबंद करने की आलोचना की थी। उन्होंने इसे गलत बताया और कहा कि इससे नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया जाता है। अमित मालवीय ने इसे वोट बैंक की राजनीति कहा।
अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी नेता नजरबंद
उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई विपक्षी नेताओं को रविवार को नजरबंद किया गया था ताकि वे शहीद दिवस पर श्रीनगर के नक्शबंद साहिब कब्रिस्तान न जा सकें। लेकिन सोमवार को अब्दुल्ला कब्रिस्तान के गेट तक पहुंच गए और वहां 13 जुलाई 1931 को डोगरा सेना द्वारा मारे गए 22 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर अमित मालवीय का जोरदार हमला
भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि उनका उमर अब्दुल्ला का समर्थन केवल श्रद्धांजलि देने के लिए नहीं था, बल्कि यह मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण का हिस्सा था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में इसे “जानबूझकर तुष्टिकरण और इस्लामी वोट बैंक की राजनीति” करार दिया और कहा कि यह ऐतिहासिक विकृतियों के उद्देश्य से की गई राजनीति है।
ममता पर झूठे इतिहास की साजिश, टीएमसी नेताओं पर जनसंख्या संतुलन बदलने का आरोप
अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह 16 अगस्त 1946 के कोलकाता दंगों जैसे झूठे इतिहास को सही बताने की कोशिश कर रही हैं।। उन्होंने कहा कि ममता का उमर अब्दुल्ला का समर्थन स्वतंत्रता सेनानियों की इज्जत देने के लिए नहीं, बल्कि इस्लामी अलगाववाद और वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए है। मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी नेता बंगाल में विभिन्न इलाकों में हिंसा और डर का माहौल बना कर जनसंख्या संतुलन बदलने की कोशिश कर रहे हैं, और इतिहास इसे कभी नहीं भूलेगा।