फन फैलाकर और फुफकारते हुए कोब्रा ने मुंह से उगला जहर, Video देख सिट्टी-पिट्टी हो जाएगी गुल!

Cobra Spitting Poison Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान और डरा हुआ है। अक्सर हम सांप को फन फैलाते और फुफकारते देखते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। इस वीडियो में एक कोब्रा मुंह से सीधे जहर फेंकते हुए नजर आता है और वो भी इतनी तेजी से कि पल भर में सामने खड़ा कोई भी इंसान उसकी चपेट में आ सकता है।

कैसे करता है कोब्रा जहर का हमला?
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ कोब्रा सांप फन फैलाकर खड़े हैं और अचानक तोंड से पतला जहर फेंकते हैं। यह जहर इतना ताकतवर होता है कि अगर किसी के आंख या त्वचा पर पड़ जाए तो गंभीर नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट भी कोब्रा से डील करते समय खास सावधानी बरतते हैं।

क्यों है ये इतना खतरनाक?
कोब्रा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। अगर ये किसी को काट ले तो 30 से 40 मिनट में इलाज न मिलने पर मौत हो सकती है। इसका जहर सीधे नर्वस सिस्टम पर असर करता है जिससे शरीर धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है।

सावधान! बारिश में कोब्रा ज्यादा एक्टिव होते हैं
विशेषज्ञों का कहना है कि खासतौर पर बरसात के मौसम में खेतों, झाड़ियों और गीले इलाकों में कोब्रा ज्यादा देखे जाते हैं। ऐसे में अगर आप गांव या जंगल के पास रहते हैं तो खास सावधानी रखें।