Indore Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और सोच में भी पड़ गए हैं। वीडियो में एक शख्स बाइक चलाते हुए दिखाई देता है लेकिन उसके हेलमेट पर कुछ खास नजर आता है। दरअसल, उसने अपने हेलमेट पर CCTV कैमरा लगा रखा है!
यह मामला इंदौर का है। व्यक्ति का नाम सतीश चौहान है, जो हिरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर का निवासी है। सतीश का कहना है कि उसे और उसके परिवार को शेजारियों से जान का खतरा है। आए दिन झगड़े होते हैं, मारपीट होती है और यहां तक कि घर में घुसकर हमला भी किया गया है।
पहली नज़र में ये तस्वीर हंसा सकती है, फिर सुनिये इंदौर में ये शख्स दरअसल व्यवस्था से मजबूर होकर हेलमेट में सीसीटीवी लगाकर घूमते हैं pic.twitter.com/OfNJMCiwfv
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 13, 2025
सतीश का दर्द
सतीश ने बताया कि उसके घर में पहले से CCTV कैमरे लगे थे, लेकिन शेजारियों ने वो तोड़ दिए। कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अंत में उसने खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट पर कैमरा लगाकर सब कुछ रिकॉर्ड करने का फैसला किया।
पुराना जमाना गया, अब CCTV जेब में नहीं
सतीश का दावा है कि उसके पड़ोसी उसकी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी, इसलिए अब उसने खुद को सुरक्षित रखने और सबूत इकट्ठा करने का ये तरीका निकाला है। ये वीडियो ट्विटर (अब X) पर @Anurag_Dwary नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘पहली नजर में आपको यह फनी लगेगा, लेकिन इंदौर में एक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पर CCTV लगाना पड़ा है।’