‘GenZ बकरी है ये…’, बकरी के कानों में शख्स ने लगाए हेडफोन, गाना सुनते ही करने लगी जबरदस्त डांस; देखें Video

Goat Were Headphones Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, वो सच में आपको हंसी से लोटपोट कर देगा। आपने अब तक इंसानों को हेडफोन लगाकर गाना सुनते और डांस करते देखा होगा… लेकिन क्या आपने कभी किसी बकरी को हेडफोन लगाकर म्यूजिक पर थिरकते देखा है? नहीं ना? तो अब देखिए ये मजेदार वीडियो!

क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बकरी के कानों में हेडफोन लगाया गया है। जैसे ही म्यूजिक बजता है, बकरी गाने की बीट पर थिरकने लगती है। उसके मूव्स देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे सच में म्यूजिक की समझ है। बकरी को मस्ती में झूमते देख हर कोई हैरान और entertained है।

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @viral_india.official नाम के पेज से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘बकरी को भी गानों का शौक है!’ यूजर्स ने भी कमाल के कमेंट्स किए हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘GenZ बकरी है ये!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब बकरियां भी म्यूजिक लवर बन गईं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘वाह! अब तो बकरियां भी इंसानों से आगे निकल गईं।’

भावनाओं से भरपूर वीडियो
यह वीडियो न सिर्फ मजेदार है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जानवरों में भी भावनाएं होती हैं। वो भी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इंसानों की तरह वो बोल तो नहीं सकते, लेकिन जज्बात जरूर दिखा सकते हैं।