बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस के लिए तो सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन हाल ही में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। आमिर खान की निजी सुरक्षा का जिम्मा मशहूर अभिनेता रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन’ (Ace Security and Protection) संभाल रही है। इस एजेंसी ने न केवल आमिर बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। हाल ही में रोनित रॉय ने एक मजेदार टिप्पणी में कहा, “आमिर ने मेरी एजेंसी के कर्मचारियों को दहेज में ले लिया,” जिसने सभी का ध्यान खींचा।
Ronit Roy की सिक्योरिटी एजेंसी: एक भरोसेमंद नाम
रोनित रॉय, जिन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘अदालत’ जैसे टीवी सीरियल्स में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है, एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने साल 2000 में ‘लगान’ फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान के साथ मिलकर ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन’ की शुरुआत की थी। यह एजेंसी आज बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कैटरीना कैफ की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है।
रोनित की एजेंसी की खासियत है इसका पेशेवर रवैया और उच्च प्रशिक्षित कर्मचारी। एजेंसी ने आधुनिक तकनीकों जैसे सीसीटीवी, निगरानी प्रणालियों और प्रशिक्षित गार्ड्स के साथ सितारों की सुरक्षा को और मजबूत किया है। रोनित ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी एजेंसी ने कठिन समय, खासकर कोविड महामारी के दौरान भी, अपने कर्मचारियों का साथ नहीं छोड़ा, भले ही उन्हें अपनी लग्जरी कार बेचनी पड़ी थी।
आमिर खान और Ronit Roy का पुराना रिश्ता
रोनित रॉय और आमिर खान का रिश्ता केवल पेशेवर ही नहीं, बल्कि दोस्ती का भी है। रोनित ने ‘लगान’ के सेट पर आमिर की सुरक्षा का जिम्मा संभाला था और दो साल तक उनके निजी बॉडीगार्ड के रूप में भी काम किया। रोनित ने एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर के साथ बिताए समय ने उनकी सोच को बदला और उन्हें आत्मसम्मान के साथ काम करने की प्रेरणा दी।
Ronit Roy ने मजाक में यह भी कहा कि आमिर ने उनकी एजेंसी के कर्मचारियों को “दहेज में ले लिया,” जिसका मतलब है कि आमिर उनकी सिक्योरिटी सेवाओं पर इतना भरोसा करते हैं कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था अब पूरी तरह रोनित की एजेंसी के हवाले है।