Weather Update: मानसून की एंट्री के साथ ही पूरे देश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। ज्यादातर राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। कहीं-कहीं रुक-रुककर बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर मूसलधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं। इससे जनजीवन पर भी असर पड़ा है।
मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि यह मौसमीय प्रणाली व्यापक स्तर पर बारिश ला सकती है।
राजस्थान में जोरदार बारिश का अनुमान
राजस्थान में 14 से 16 जुलाई तक और फिर 18 जुलाई को कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी अनुमान है। यह सिलसिला रुक-रुककर जारी रहेगा, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
दिल्ली-NCR में राहत वाली बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अगले छह दिनों तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं और हल्की आंधी भी चल सकती है। यह मौसम दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत देगा।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 16 से 18 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश का दौर
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और लक्षद्वीप में 16 से 19 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है। इन राज्यों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज हवाओं के साथ समुद्री लहरें खतरनाक हो सकती हैं।
गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में फिर सक्रिय होगा मानसून
16 और 17 जुलाई को गुजरात, कोंकण, महाराष्ट्र, गोवा और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। 19 जुलाई को फिर एक बार इन राज्यों में वर्षा का दौर दोबारा तेज होने की संभावना है।
झारखंड, बिहार, ओडिशा में बिजली गिरने की आशंका
छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और विदर्भ के कई हिस्सों में अगले 6 दिन तक गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अनुमान है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पूर्वोत्तर भारत में लगातार बारिश का अलर्ट
सिक्किम, असम, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में 16 से 19 जुलाई तक भारी से मूसलाधार बारिश हो सकती है। निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।
झारखंड में येलो अलर्ट, 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, झारखंड के 10 जिलों में 17 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल के मध्य भाग में बना अवदाब (Low Pressure Area) धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इससे झारखंड, दक्षिण बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है।
देश के हर क्षेत्र में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत – इन सभी क्षेत्रों में 16 से 19 जुलाई के बीच रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।