Lipstick Reuse DIY: अक्सर लड़कियों के साथ ऐसा होता है कि उनकी फेवरेट लिपस्टिक कुछ ही समय में खराब हो जाती है कभी वो टूट जाती है, कभी सूखकर हार्ड हो जाती है या फिर उसका रंग और टेक्सचर ही बदल जाता है। ऐसे में हम सोचते हैं कि अब इसका कोई इस्तेमाल नहीं, और उसे फेंक देते हैं। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल न करें!
यहां हम बता रहे हैं कुछ कमाल के ब्यूटी हैक्स, जिनसे आप अपनी खराब लिपस्टिक को दोबारा नया बना सकती हैं और पैसे भी बचा सकती हैं।
टूटी हुई लिपस्टिक को ऐसे करें ठीक
अगर लिपस्टिक बीच से टूट गई है, तो टूटी हुई जगह को हल्का गर्म करें, फिर दोनों हिस्सों को आपस में जोड़कर फ्रिज में 15 मिनट रखें। लिपस्टिक पहले जैसी बन जाएगी।
बना लें क्रीम ब्लश
अगर लिपस्टिक का टेक्सचर बदल गया है, तो उसे गालों पर ब्लश की तरह इस्तेमाल करें। उंगली से थोड़ा लिपस्टिक लेकर गालों पर हल्के-हल्के डैब करें इससे फेस को नेचुरल ग्लो मिलेगा।
ड्राई लिपस्टिक को बनाएं सॉफ्ट
अगर लिपस्टिक हार्ड हो गई है, तो उस पर थोड़ा सा पेट्रोलियम जेली लगाएं और मिलाकर रखें। यह बटर जैसी स्मूद हो जाएगी और फिर से आराम से लगने लगेगी।
बनाएं टिंटेड लिप बाम
एक छोटा कंटेनर लें, उसमें थोड़ा लिपस्टिक और नारियल तेल या वैसलीन मिलाएं। उसे मेल्ट कर ठंडा होने दें तैयार है आपका DIY टिंटेड लिप बाम!
बनाएं नेल पेंट
लाइट पिंक या रेड शेड की लिपस्टिक को नेल ब्रश से नेल्स पर लगाएं और ऊपर से ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लगा दें। मिलेगा यूनिक और सुंदर लुक।