Hazareshwar Shiv Temple: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और भक्तों का शिव मंदिरों की ओर रुख भी। लेकिन क्या आप जानते हैं ग्वालियर में एक ऐसा अनोखा शिव मंदिर है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं? हम बात कर रहे हैं हजारेश्वर शिव मंदिर की एक ऐसा मंदिर जहां एक ही शिवलिंग में 1108 छोटे-छोटे शिवलिंग मौजूद हैं!
यह मंदिर न सिर्फ ग्वालियर, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। सावन के महीने में यहां देशभर से शिव भक्त पहुंचते हैं।
हजारेश्वर शिव मंदिर की खासियत
यह मंदिर करीब 500-600 साल पुराना बताया जाता है। इसे लोग मोटे महादेव मंदिर के नाम से भी जानते हैं। मंदिर का सबसे बड़ा आकर्षण है विशाल शिवलिंग, जिसमें 1108 छोटे शिवलिंग और 55 मुख हैं। यह शिवलिंग तामिया पत्थर से बना है, जो इसे दूर से तांबे जैसा चमकदार बनाता है।
पौराणिक मान्यताएं
भक्तों का मानना है कि जो भी यहां सच्चे मन से भगवान शिव के दर्शन करता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
सावन में यहां गंगाजल चढ़ाने से शिवजी अत्यंत प्रसन्न होते हैं और दुख दूर हो जाते हैं।
कैसे पहुंचें हजारेश्वर शिव मंदिर?
नजदीकी रेलवे स्टेशन: ग्वालियर जंक्शन, जहां से टैक्सी या ऑटो लेकर मंदिर पहुंचा जा सकता है।
नजदीकी एयरपोर्ट: ग्वालियर एयरपोर्ट, जहां से टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है।
तो इस सावन, अगर आप शिव की सच्ची भक्ति करना चाहते हैं, तो हजारेश्वर शिव मंदिर के दर्शन जरूर करें यहां एक नहीं, हजारों शिवलिंग आपका इंतजार कर रहे हैं!