नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पद ग्रहण करते ही संगठन को और मजबुत करने की कवायदें शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के लिए उन्होने तीन चरण का एक प्लान तैयार किया है। इस दौरान वे प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और बैठको में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को राजनैतिक गुर सिखाएंगे।
17 जुलाई से प्रदेश अध्यक्ष का दौरा शुरू होगा। इस बार ग्वालियर को केन्द्र बनाया गया है जहां से बैठक की शुरूआत होगी। संभाग स्तर पर होने वाली इन बैठको में भाजपा पदाधिकारी व चुने गए प्रतिनीधि हिस्सा लेंगे। ग्वालियर में होने वाली इस बैठक में केन्द्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा के कई कद्दावर नेता शिरकत करेगे।
गौरतलब है कि आने वाले समय में हेंमत खंडेलवाल को अपनी टीम का चयन करना है। चुंकि खंडेलवाल अपने भाषणों में यह कह चुके है कि भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा। कोई मेरा नजदीकि है तो वह गलतफहमी ना पाले, इस तरह के वाक्यों के बाद यह तय माना जा रहा है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम में ऐसे कार्यकर्ताओ को शामिल करना चाहते है जो जमीन से जुड़े हो,और भाजपा की नीति रीति से पूरी तरह अवगत है।
उम्मीद की जा सकती है कि संभागिय बैठकों के बाद खंडेलवाल नई टीम की घोषणा करेगें। इस दौराना वे उन कार्यकर्ताओं को चुन लेंगे जो भाजपा के लिए समर्पित होंगे।
कार्यकर्ताओं में उत्साह
प्रदेश अध्यक्ष के ग्वालियर में आगमनस से पहले ग्वालियर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। यहां पर स्थानिय मंडलो के द्वारा बैठके लेकर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता अपने पुराने कार्यकर्ताओं को भी वापस पार्टी में लाने के प्रयास कर रही है। जो किसी कारणों से पार्टी से दुरियां बना चुके है। उन्हें वापस पार्टी की बैठकों में लाने के प्रयास तेज हो गए है।