Bandar Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो लोगों का दिन बना रहा है। इसमें एक शख्स और बंदर के बीच ऐसा फनी मुकाबला हुआ कि हर कोई ठहाके लगाता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क किनारे बैठकर आराम कर रहे बंदर के पास जाता है और उसकी नकल करने लगता है। वह बिल्कुल उसी की तरह उछलता-कूदता है और डराने की एक्टिंग करता है।
बंदर भी नहीं रहा पीछे
पहले तो बंदर थोड़ा हैरान और घबराया नजर आता है, लेकिन फिर वह भी मजेदार रिएक्शन देता है। बंदर और शख्स की यह जुगलबंदी और झलकती नोकझोंक देखकर लग रहा है जैसे दोनों में कोई कॉमेडी शो चल रहा हो। लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि इसे बार-बार देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
View this post on Instagram
आखिर भाग ही गया बंदर
इस मजेदार भिड़ंत का अंत तब होता है जब शख्स की बार-बार की हरकतों से बंदर डरकर भाग खड़ा होता है। जैसे ही बंदर भागता है, लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम यूजर abir.khan_03 द्वारा पोस्ट किया गया है और अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर कमेंट कर लोग लिख रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई ये तो कॉमेडी किंग निकला!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बंदर भी सोच रहा होगा, इंसान कब सुधरेगा?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसे वीडियो दिन बना देते हैं।’