Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा चूहा एक खतरनाक किंग कोबरा को कड़ी टक्कर देता नजर आता है। इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग है, क्योंकि इसमें चूहा सिर्फ सांप से बच ही नहीं रहा, बल्कि उसके फन पर बैठकर उछल-कूद कर रहा है।
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा अपने फन को उठाकर चूहे को नीचे गिराने की कोशिश करता है, लेकिन चूहा पूरी हिम्मत और चालाकी से सांप के सिर पर मजबूती से बैठा रहता है। कोबरा बार-बार अपने सिर को झटकता है, लेकिन चूहा एक इंच भी नहीं हिलता। उसके इस व्यवहार से लग रहा है कि उसे पता है, नीचे गिरते ही उसकी जान जा सकती है।
जान बचाने के लिए चुहे सांप के फन की सवारी की, दिलचस्प वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/ora6z8ZMtt
— Shikhar Baranwal🇮🇳 (@Shikhar_India) July 12, 2025
लोग इस वीडियो को देखकर चूहे को ‘मुकद्दर का सिकंदर’ कह रहे हैं, क्योंकि उसने दिखा दिया कि साहस और समझदारी से कोई भी बड़ी ताकत को हराया जा सकता है।
क्या सिखाता है यह वीडियो?
यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि इसमें एक गहरी सीख भी छुपी है। जब सामने मौत खड़ी हो, तब भी अगर हिम्मत ना हारो, तो रास्ता मिल ही जाता है। चूहे की चालाकी यह सिखाती है कि दिमाग और धैर्य किसी भी मुश्किल को मात दे सकते हैं।
कहां देखें वीडियो?
यह वीडियो @Shikhar_India नाम के X (ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं, ‘ये चूहा नहीं योद्धा है!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाईसाहब, कोबरा भी शर्मिंदा हो गया होगा!’