फेयरवेल पर लड़कियों ने किया ‘उइ अम्मा’ गाने पर जबरदस्त डांस, Video देख भड़के ने यूजर्स; कहा-‘कॉलेज है या क्लब?’

Amity Farewell Viral Video: एमिटी यूनिवर्सिटी का एक फेयरवेल पार्टी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्राएं स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि, जिस गाने और अंदाज में यह डांस किया गया है, उस पर लोगों ने सख्त नाराजगी जताई है। यूजर्स का कहना है कि ये कॉलेज जैसा नहीं, क्लब जैसा माहौल लग रहा है।

वीडियो में क्या है खास?
इंस्टाग्राम पर @deekxhuh नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में छात्राएं ‘ऊई अम्मा’ गाने पर डांस कर रही हैं। उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और तेज़ लाइट्स के बीच खुले अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। उनके डांस को देखकर बाकी छात्र तालियां बजा रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

क्यों भड़के यूजर्स?
वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स भड़क उठे। कमेंट बॉक्स में लोगों ने लिखा कि कॉलेज की फेयरवेल में इस तरह का डांस शोभा नहीं देता। एक यूजर ने कहा, ‘एमिटी जैसे नामी कॉलेज से ऐसी उम्मीद नहीं थी।’ दूसरे ने लिखा, ‘कॉलेज के नाम पर डिस्को बना रखा है।’

छात्रों का कहना
जहां कुछ लोग वीडियो पर नाराज हो रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे मस्ती और सेलिब्रेशन का हिस्सा बताया है। उनका कहना है कि फेयरवेल एक इमोशनल पल होता है और ऐसे समय थोड़ा फन भी जरूरी है। फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जनसत्ता ने भी इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है।

सबक क्या है?
ये वीडियो इस बात की ओर इशारा करता है कि कॉलेज इवेंट्स में सीमाओं का ध्यान रखना जरूरी है। मस्ती करें लेकिन ऐसी हो कि संस्थान की गरिमा बनी रहे। वायरल वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ‘कॉलेज कल्चर’ को लेकर बहस छेड़ दी है।