अखिलेश यादव : बरेली के एमजीएम इंटर कॉलेज में हिंदी शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार की एक कविता से विवाद हो गया। 12 जुलाई को प्रार्थना सभा में उनकी कविता पर एक हिंदू संगठन ने आपत्ति जताई और शिक्षक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला सोशल मीडिया पर फैल गया और राजनीति में भी आ गया। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने शिक्षक का वीडियो शेयर कर भाजपा पर तंज कसा। शिक्षक ने भी कहा कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुईं तो वे माफी चाहते हैं।
जानिए इस विवाद का पूरा सच
प्रार्थना स्थल पर शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार ने ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना…’ नाम की कविता पढ़ी। इस कविता में कांवड़ यात्रा, नशा और शिक्षा के बारे में बातें थीं। शिक्षक ने बताया कि वे छात्रों को अच्छे काम, शिक्षा, मानवता और सही सोच का रास्ता दिखाना चाहते थे। लेकिन कुछ हिंदू संगठनों ने इसे धर्म से जोड़कर कहा कि यह कविता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इससे विवाद हो गया।
प्रिंसिपल ने विवाद पर प्रतिक्रिया दी
एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कम हो रही थी क्योंकि कई छात्र कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। शिक्षक ने बच्चों को समझाने के लिए एक कविता कही। लेकिन ऐसी कविता नहीं कहनी चाहिए जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं चोट पहुंचें। इसलिए स्कूल ने शिक्षक से इस बारे में लिखित जवाब मांगा है। प्रिंसिपल ने साफ किया कि भावनाओं का सम्मान जरूरी है।