क्या आपके समर्टफोन पर भी ऐसा मैसेज आया है। जिसमे SIM बंद होने या KYC अपडेट को लेकर कई बाते लिखी गयी है । ये मैसेज BSNL या TRAI की आइडी बनाकर भेजा जा सकता है। तो सतर्क हो जाए ये मैसेज फ्रॉड हो सकता है। सर्कार ने हालही में बताया है की BSNL और TRAI का इससे कोई लेना देना नहीं है।
PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
PIB ने ऐसे फ्राड मैसेज के बढ़ते चलन को गभीरता से देखते हुए X पर पोस्ट कर इन मैसेज से सावधान और सतर्क रहने की बात कही है। ट्वीट में साफ़ तोर पर लिखा गया है की इस प्रकार के सरे मैसेज फेक है और साथ ही लोगो से अपील की गयी है की वे अपनी बैंक की डिटेल्स ऐसे स्कैमर्स से बचे और किसी प्रकार का कोई भी OTP नंबर शेयर नहीं करे।
क्या है PIB
PIB “Press Information Bureau ” यह भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है। ये एजेंसी सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों के बारे में जानकरी देती है। साथ ही ये इंटरनेट पर फेल रही मिस इनफार्मेशन से लोगो को बचाती है। यह सरकार और मिडिया के बीच एक ब्रिज का काम करती करती है और सरकार की नई नीतियों के बारे में बताती है।