क्या आपको पता है जो इमोजी आप रोज अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को भेजते हो , जिसके बिना आपकी चैटिंग अधूरी लगती है, वो इमोजी किसने और कब बनाए ? क्या आपको पता है की आज यानी 17 जुलाई को इंटरनैशनल इमोजी डे क्यो मनाया जाता है ?
हम में से ऐसे कितने लोग है जो बात करने के लिए आए दिन इमोजी का यूज करते रहते है। क्योकि कभी कभी शब्दो से हम अपनी भावनाओ को प्रकट नहीं कर पाते है , इसीलिए हम इमोजी का इस्तेमाल करते है। ये इमोजी हमारी भावनाओ को बड़े ही अच्छे से सामने वालो को समझता है । साथ ही ये हमारे कंवरसेसन को और भी इंट्रेस्टिंग बना देते है।
चलिए आज हम आपको बताएगे कि इमोजी के बारे मे कई रोमांचक बाते
किसने बनाये थे ये इमोजी
जापान के एक इंजीनियर शिगेटाका कुरिता ने बनाये थे ये इमोजी उन्होंने डोकोमो मोबाइल कंपनी के लिए बनाए था। शिगेटाका ने इस इमोजी को साल 1999 में पहली बार बनाया था , उनका कहना था की उन्होंने इमोजी भावनाओ को व्यक्त करने के लिए बनाया है। उनका मानना था की लोग इन इमोजी का यूज करके अपनी फीलिंग्स को और भी अच्छे से व्यक्त कर पाएंगे।
क्या आपको पता है की साल 1999 के कुछ बाद कुछ वर्षो तक इमोजी का ज्यादा प्रयोग नहीं किया जाता था। लेकिन समय के साथ इसकी लोकप्रियता लोगो में बढ़ गयी और जैसे दुनिया में स्मार्ट फ़ोन का प्रचलन बढ़ा इमोजी का भी क्रेज बढ़ता गया।
2014 में सबसे पहला वर्ल्ड इमोजी डे मनाया गया
इमोजिस की लोकप्रियता को देखते हुए 2014 में सबसे पहला वर्ल्ड इमोजी डे मनाया गया । इस दिन जापान के इंजीनियर शिगेटाका कुरिता को ट्रिब्यूट दिया जाता है साथ ही आज के दिन उनके काम को भी सम्मान दिया जाता है । 2014 के बाद से हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है।