इंदौर फिर बना स्वच्छता का सिरमौर, महापौर ने दी इंदौरवासियों को बधाई

Clean City Indore : इंदौर एक बार फिर स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल रहा है और लगातार आठवीं बार देश का नंबर वन शहर बनकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने समस्त इंदौरवासियों को हार्दिक बधाई दी है और इसे इंदौर की आदत, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया है।

महापौर ने कहा,”इंदौर फिर सिरमौर है, अपना इंदौर फिर सुपर और रैंकिंग में सबसे ऊपर है।” उन्होंने विशेष रूप से शहर के सफाई मित्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि, “उनकी अथक मेहनत और सेवा भावना के कारण ही इंदौर आज फिर से देश के स्वच्छता मानचित्र में शीर्ष पर है।”

महापौर ने नागरिकों से आग्रह किया कि जब भी गली में कचरा गाड़ी आए, तो “उसका स्वागत करें, सफाई मित्रों का अभिनंदन करें और स्वच्छता को अपनी ज़िम्मेदारी समझकर निभाएं।” उन्होंने आगे कहा कि यह समय उत्सव मनाने का है। “अपने शहर की इस गौरवमयी उपलब्धि को उत्सव के रूप में मनाएं और इसे अगले स्तर पर ले जाने का संकल्प लें।”

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से इंदौर स्वच्छता में लगातार सिरमौर बना हुआ है।