Shampoo On Face: आजकल सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला ब्यूटी ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। चेहरे को शैंपू से धोना! जी हां, फेस वॉश को छोड़कर लोग अब अपने चेहरे पर शैंपू का इस्तेमाल कर रहे हैं, खासतौर पर फंगल एक्ने की समस्या से राहत पाने के लिए। लेकिन क्या यह ट्रेंड वाकई फायदेमंद है या सिर्फ नुकसानदेह? आइए जानते हैं।
आखिर क्यों हो रहा है ऐसा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग फंगल एक्ने यानी मालासेजिया फॉलिकुलिटिस से राहत पाने के लिए चेहरे पर शैंपू लगा रहे हैं। दरअसल, कुछ शैंपू में जिंक पाइरिथियोन नामक केमिकल होता है, जो डैंड्रफ और स्कैल्प से जुड़ी फंगल समस्याओं के इलाज में मदद करता है। कुछ लोग दावा करते हैं कि इस शैंपू से चेहरे के फंगल दाने कुछ समय के लिए ठीक हो जाते हैं।
डॉक्टरों की राय क्या कहती है?
एक्सपर्ट का कहना है कि यह ट्रेंड सिर्फ शुरुआत में ही थोड़ी राहत दे सकता है, लेकिन लंबे समय तक शैंपू से चेहरा धोना त्वचा के लिए बेहद हानिकारक है। शैंपू स्कैल्प के लिए बनाया गया होता है, न कि चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए।
चेहरे को नुकसान कैसे पहुंचा सकता है शैंपू?
शैंपू और फेस वॉश दोनों के pH लेवल अलग होते हैं। शैंपू त्वचा की नमी छीन सकता है।
बार-बार इस्तेमाल से त्वचा बेजान, रूखी और डल दिखने लगती है।
शैंपू से धोने पर त्वचा की प्राकृतिक सुरक्षा कमजोर हो जाती है, जिससे एलर्जी, जलन और ब्रेकआउट की संभावना बढ़ जाती है।
मॉइस्चर गायब होने से उम्र से पहले झुर्रियां दिखने लगती हैं।
अगर आपको फंगल एक्ने या स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह लेना सबसे बेहतर ऑप्शन है। सोशल मीडिया पर दिखने वाले ट्रेंड्स हमेशा फायदेमंद नहीं होते। शैंपू से चेहरा धोना एक खतरनाक ट्रेंड बन सकता है, जिससे आपकी खूबसूरती को भारी नुकसान पहुंच सकता है।