‘क्या मशहूर होना गुनाह है?’ बोले Elvish Yadav, बताया कॉन्ट्रोवर्सी से घ‍िरे रहने पर माता पिता का रिएक्शन

Elvish Yadav किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। यूट्यूब से लेकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की जीत तक, एल्विश ने अपनी मेहनत और अनोखे अंदाज से लाखों दिल जीते हैं। लेकिन जहां शोहरत है, वहां विवाद भी पीछे-पीछे चलते हैं। हाल ही में एल्विश ने अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे ये सब उनके और उनके परिवार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। उनकी ये बातें, खासकर उनका सवाल “क्या मशहूर होना गुनाह है?” सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

Elvish Yadav: शोहरत की ऊंचाइयों से विवादों तक

एल्विश यादव, जिनका असली नाम सिद्धार्थ यादव है, ने 2016 में यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके देसी अंदाज, कॉमेडी वीडियोज और फ्लैश फिक्शन ने उन्हें युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद शो जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया। लेकिन इसके बाद उनके जीवन में विवादों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें सांपों के जहर की तस्करी से लेकर यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ झगड़े तक के आरोप शामिल हैं।

एल्विश ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, “मैं कभी-कभी सोचता हूं कि क्या इतना मशहूर होना गुनाह है? दुनिया में मुझसे कहीं ज्यादा मशहूर लोग हैं, जो अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जीते हैं। लेकिन मेरे साथ ही हर बार कुछ न कुछ क्यों हो जाता है?” उनकी ये बातें न केवल उनके दर्द को दर्शाती हैं, बल्कि यह भी बताती हैं कि शोहरत की चमक के पीछे कितनी चुनौतियां छिपी होती हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी का असर: परिवार पर क्या बीती?

एल्विश के मुताबिक, इन विवादों का सबसे ज्यादा असर उनके परिवार पर पड़ा है। उनके माता-पिता, राम अवतार यादव और सुषमा यादव, ने इन मुश्किल हालातों में बेटे का साथ दिया, लेकिन ये सब उनके लिए आसान नहीं था। एल्विश ने बताया, “मेरे माता-पिता को इन विवादों से बहुत दुख पहुंचा है। कई बार मुझे उन चीजों के लिए दोषी ठहराया गया, जो मैंने कभी किए ही नहीं। ये सब सुनकर मेरे माता-पिता को बहुत तकलीफ होती है।”

2024 में सांपों के जहर से जुड़े एक मामले में एल्विश की गिरफ्तारी की खबर ने उनके परिवार को