अरे बाप रे! जिंदा सांप को पल भर में निगल गया काला नाग; जंगल का ये वीडियो देख चौंक जाएंगे आप!

Snake Attacks Baby Snake Video: सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की रूह कांप जाती है। उसकी फुफकार और फुर्तीले मूवमेंट्स देखकर डर लगना लाजमी है। लेकिन अगर सामने काला नाग आ जाए, तो डर कई गुना बढ़ जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही सांपों का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि जंगल के एक कोने में एक छोटा सांप आराम से बैठा हुआ है। अचानक पता नहीं कहां से एक तेज और खतरनाक काला नाग बिजली की स्पीड से आता है और उस छोटे सांप पर हमला कर देता है। कुछ ही पलों में वह सांप दूसरे सांप को पूरी तरह निगल जाता है और ये पूरा खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो जाता है।

एक सांप ने निगला दूसरा सांप
ये घटना जंगल के अंदर की बताई जा रही है, जहां एक कैमरामैन ने इसे रिकॉर्ड किया। वीडियो इतना डरावना है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं। पहले तो लगता है कि यह कोई आम सांपों की मूवमेंट होगी, लेकिन अगले ही पल जिस तरह से काला नाग हमला करता है, वो हैरान कर देने वाला है।

लोगों ने किया जमकर रिएक्ट
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हैरानी और डर दोनों जताए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो के बाद नींद नहीं आएगी!’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘कैमरामैन को छोटे सांप को बचाना चाहिए था।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब समझ में आया, अपने ही कभी-कभी सबसे बड़े दुश्मन बनते हैं।’