‘डोगेश भाई से पंगा नहीं रे!’, मुंबई में Lamborghini को देख भौंकने लगा कुत्ता, फिर जो हुआ देख आ जाएगा मजा!

Lamborghini Huracan In Mumbai: मुंबई की सड़कों पर लग्जरी कार्स का दिखना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भटकते कुत्ते ने लाखों की Lamborghini Huracan को रास्ते में रोक दिया और अब यह कुत्ता इंटरनेट का नया हीरो बन चुका है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक केसरी रंग की लैंबॉर्गिनी मुंबई की एक बिजी सड़क पर आराम से चल रही होती है। तभी एक भटका हुआ कुत्ता अचानक उसकी सीधी राह में आकर खड़ा हो जाता है। ड्राइवर कार को घुमाने की कोशिश करता है, लेकिन डॉगी बिल्कुल हटने को तैयार नहीं। उल्टा वह कार के सामने चलने लगता है और फिर गाड़ी पर भौंकता है, जैसे कोई दबंग रोड पर चालान काट रहा हो।

गाड़ी थोड़ी रुकती है, फिर धीरे से चल पड़ती है… लेकिन डॉगी उसका पीछा तब तक करता है, जब तक कार उसकी नजर से ओझल नहीं हो जाती।

सोशल मीडिया पर डॉगी बना सुपरस्टार
इस मजेदार वीडियो को @Arhantt_pvt नाम के यूजर ने 15 जुलाई 2025 को X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया था। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 1.2 लाख से ज्यादा बार देखा गया और हजारों लोगों ने इसपर हंसी से लोटपोट कर देने वाले कमेंट्स किए।

एक यूजर ने लिखा, ‘डॉगेश भाई से कोई भी नहीं भिड़ता!’ दूसरे ने कहा, ‘डॉगी राजा ने लैंबॉर्गिनी को सिटी पिट्टी भूला दी!’
एक और ने मजे से लिखा, ‘सड़क पर सिर्फ गाड़ी नहीं, रॉयल्टी भी चलती है!’ इस वीडियो पर अब मिम्स, एडिट्स और फनी म्यूसिक के साथ कई नए वर्जन बन चुके हैं।