Wedding Viral Video: शादी का सीजन हो और बात खाने की ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है! भारत में शादियों में खाने को बहुत अहमियत दी जाती है। लोग महीनों पहले इसकी तैयारी करते हैं। लेकिन कई बार खाना बच जाता है या फिर प्लेट में लेकर लोग उसे फेंक देते हैं। लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह दिल को छू लेने वाला है।
इस वीडियो में एक गांव की शादी का दृश्य दिख रहा है, जहां सब लोग लाइन में बैठे हैं। अचानक बारिश शुरू हो जाती है और ज्यादातर लोग अपनी थालियां छोड़कर इधर-उधर भागने लगते हैं। सबकी प्लेटों में स्वादिष्ट खाना पड़ा होता है… लेकिन फिर भी भीगने के डर से सबने उसे वहीं छोड़ दिया।
View this post on Instagram
पर कहानी यहीं से बदलती है…
इस भीड़ से अलग, दो लोग अपनी थालियों के साथ वहीं बैठे रहते हैं। तेज बारिश के बावजूद वे शांति से खाना खाते रहते हैं। उनके इस व्यवहार ने सबका दिल जीत लिया। आसपास के कुछ लोग छाता या प्लास्टिक लेकर उनके सिर पर ढाल बना देते हैं ताकि वे भीगें नहीं। वहीं कुछ लोग उन्हें प्यार से खाना भी परोसते हैं।
लोगों का कहना है, ‘यही होता है असली संस्कार’
इस वीडियो को @thestricttrolls नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘इन्हें पता है अन्न की कीमत और वो संघर्ष जो एक मध्यमवर्गीय पिता करता है शादी का खाना जुटाने में।’
वीडियो पर लोग भावुक कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा नजारा सिर्फ गांव में देखने को मिलता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अन्न की इज्जत करना हर किसी के बस की बात नहीं।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘इन दोनों और उनके सेवा में लगे लोगों को दिल से सलाम।’