Funny Wedding Viral Video: शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खास पल होता है, लेकिन शादी के बाद की विदाई उससे भी ज्यादा भावुक पल होता है। जब बेटी अपने मायके को छोड़कर ससुराल जाती है, तो घर के हर सदस्य की आंखें नम हो जाती हैं। मगर सोशल मीडिया पर एक ऐसा विदाई वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप रोने की बजाय हंसी से लोटपोट हो जाएंगे।
इस वीडियो में दुल्हन विदाई के वक्त ऐसा ड्रामा करती है, जैसे किसी ने उसे जबरदस्ती उठा लिया हो! जी हां, भावुक विदाई की जगह यहां हंगामा, लात-घूंसे और चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि विदाई की तैयारियां हो चुकी हैं। फूलों से सजी कार दुल्हन को ले जाने के लिए बाहर खड़ी है। दुल्हन दरवाजे पर खड़ी होकर रो रही है और बार-बार चिल्ला रही है, ‘मुझे नहीं जाना! मैं नहीं जाऊंगी!’ इसी बीच दो युवक जो शायद उसके भाई या रिश्तेदार हैं जबरदस्ती उसे पकड़ते हैं और कार में बिठाने की कोशिश करते हैं। दुल्हन उन्हें धक्का देती है, लात मारती है, लेकिन वो दोनों हार नहीं मानते और जैसे-तैसे उसे कार में बैठा ही देते हैं। ये पूरा सीन किसी फिल्मी किडनैपिंग जैसा लगता है, और लोग देखकर हंसी रोक नहीं पा रहे।
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
इस मजेदार वीडियो को @prajapati.singar नाम के X (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने कहा, ‘ये विदाई थी या फिल्मी अपहरण का सीन?’ दूसरे ने लिखा, ‘दुल्हन का एक्सप्रेशन OSCAR के लायक था!’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ऐसी विदाई हो तो कोई भी नहीं रोएगा, सब हसेंगे!’