देश की राजधानी दिल्ली समेत बीतें दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। देश के अलग अलग हिस्सों में किसी ना किसी दिन बारिश हो रही है। इस बदलते मौसम के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। बेमौसम बारिश से आम जनता और किसान परेशान है।
राजधानी दिल्ली में आज आसमान साफ़ तथा धूप खिली रहेगी। हालांकि बीतें दिन सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था जिसकी वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ था। दिल्ली में न्यूतनम तापमान 16 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान, 2 दिन के बाद राजधानी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
IMD के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान की संभावना है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार सहित उत्तर प्रदेश दिल्ली में मौसम बदल सकते हैं। वहीं, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पर्वतीय इलाके गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, असम, मेघालय सहित अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख सहित हिमाचल, उत्तराखंड में मध्यम बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। हालांकि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित सिक्किम में भी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार झारखण्ड में भी बीतें कुछ दिनों से लगातार बादल के साथ गरज के साथ मध्यम बारिश भी देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में भी पश्चिमी विक्षोभ सहित तीन मौसम सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही तापमान में परिवर्तन के साथ बादल छाए रहेंगे। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में गरज के साथ बारिश या बर्फबारी हो सकती है।