MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून का कहर, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी ज़ोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून ने पूरी तरह से सक्रिय रूप ले लिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। खास तौर पर पूर्वी मध्यप्रदेश के इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है।

मॉनसून ट्रफ और लो प्रेशर सिस्टम से बढ़ी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक सक्रिय मानसून ट्रफ प्रदेश के उत्तरी भाग से होकर गुजर रही है। साथ ही झारखंड और बिहार की ओर से आ रहे निम्न दबाव के क्षेत्र ने बारिश की रफ्तार को और तेज कर दिया है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में आगामी दिनों तक मूसलाधार बारिश की स्थिति बनी रह सकती है।

अब तक सामान्य से 72% अधिक वर्षा दर्ज

16 जून को राज्य में मानसून की दस्तक के बाद से अब तक औसतन 72 फीसदी ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है। निवाड़ी जिला सबसे आगे चल रहा है, जहां सामान्य से 103% अधिक बारिश हुई है। अब तक 31.46 इंच पानी गिर चुका है, जो राज्य में सर्वाधिक है।

आज किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर जिलों में बहुत भारी बारिश (करीब 8 इंच) की संभावना जताई गई है। वहीं, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर और छतरपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

राजधानी और अन्य प्रमुख शहरों में हल्की से मध्यम बारिश

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन शहरों में ट्रैफिक, जलभराव और विजिबिलिटी से जुड़ी दिक्कतें होने की आशंका है।

अगले कुछ दिन और तेज होंगे

मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि बारिश का यह सिलसिला अगले 4 से 5 दिन तक जारी रहेगा। शनिवार को बादलों के बीच हल्की धूप दिख सकती है, लेकिन रविवार को फिर बारिश दस्तक देगी। सोमवार से बुधवार के बीच भारी बारिश की संभावना दोबारा बनी रहेगी। 19 और 20 जुलाई को बारिश सबसे ज्यादा तीव्र हो सकती है।

पूर्वी मध्य प्रदेश रहेगा ज्यादा प्रभावित

विशेषकर जबलपुर, शहडोल, सागर, डिंडोरी, कटनी, और मंडला जैसे पूर्वी जिलों में बारिश का ज्यादा असर देखा जा सकता है। यहां नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की चेतावनी दी गई है। वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश यानी रतलाम, धार, और खंडवा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम बारिश होने के संकेत हैं।

रीवा और मऊगंज में स्कूलों की छुट्टी

रीवा और मऊगंज जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है।

सावधानी और सतर्कता जरूरी

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, निचले इलाकों से दूर रहें और मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही, नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।