Interesting Gk Question: बिना धोए सब खाते हैं, खाकर पछताते हैं, कहने में भी आती हैं शर्म, बताओ यह क्या है

Interesting Gk Question: आज जनरल नॉलेज पढ़ना कौन पसंद नहीं करता हैं। जनरल नॉलेज पड़ने से हमारे ज्ञान का विस्तार होता हैं तथा हमें अनेकों प्रश्नों के सही उत्तर जाने को मिलते हैं। इसी के साथ हमारा करंट अफेयर भी और ज्यादा स्त्रोतग होता हैं। इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखकर हम यहां उन लोगों के नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला को प्रारंभ किया है।

इस कड़ी में चलते हुए हमने ये सीरीज जारी की हैं। जिसमें आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले आपने सुनें भी हो। इन सवालों को अपने दोस्‍तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड समूह में या फिर आपके परिवार में किसे कितनी जानकारी है। आइए फिर शुरु करते है इन प्रश्नों की लड़ी।

Also Read – प्रदीप मिश्रा ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर साधा निशाना? कहा जब खुद भगवान बैठा है तो हम साधारण मनुष्य पर भरोसा क्यों करें

  • पूरे भारत-सिंगापुर अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ हाल ही में कहां पूरी हुई?
    उत्तर- जोधपुर
  • किस राज्य की विधानसभा भवन में हाल में ‘फूलदेई उत्सव’ मनाया गया है?
    उत्तर- उत्तराखंड
  • कौनसा देश सबसे कम विकसित देशों की सूची में नहीं आता?
    उत्तर- भूटान
  • भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला कहां स्थापित की जाएगी?
    उत्तर- जयपुर
  • भारत और किस देश ने संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
    उत्तर- लक्समबर्ग
  • किस राज्य में पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियां चलेंगी?
    उत्तर- मेघालय
  • कौनसा देश हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े ‘चिप सेंटर’ का निर्माण करेगा?
    उत्तर- दक्षिण कोरिया
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहाँ ‘एग्रीयूनिफेस्ट’ का उद्धघाटन किया है?
    उत्तर- बंगलुरु
  • आयी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे कम साक्षरता दर है?
    उत्तर- बिहार
  • बिना धोए सब खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शरमाते हैं बताओ क्‍या है?
    उत्तर- जूते और चप्‍पल