Groom Slaps Photographer Video: सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो चर्चा में आ जाता है, तो कभी किसी रस्म के बीच हुए मजेदार मोमेंट सबका दिल जीत लेते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक शादी का सीन है। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े हैं। तभी एक फोटोग्राफर दुल्हन की तस्वीरें खींचने लगता है। वो उसे सही पोज देने के लिए उसके चेहरे को हाथ से घुमाता है, ताकि फोटो अच्छा आए। पहली बार दूल्हा चुप रहता है, लेकिन जब फोटोग्राफर दूसरी बार दुल्हन के चेहरे को हाथ लगाता है, तो दूल्हा गुस्से से आगबबूला हो जाता है और फोटोग्राफर को जोरदार झापड़ जड़ देता है।
Jealous husband 😂 pic.twitter.com/XWe9eW7Qy6
— Rosie (@rosie__here) July 17, 2025
दुल्हन का रिएक्शन देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी
दूल्हे की यह हरकत देखकर दुल्हन को इतनी जोर से हंसी आ जाती है कि वह स्टेज पर ही बैठ जाती है और हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती है। ये सीन इतना मजेदार होता है कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं यहां तक कि फोटोग्राफर भी।
वायरल वीडियो ने जीते लाखों दिल
यह मजेदार वीडियो Rosie नाम के एक्स (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है, और कैप्शन में लिखा गया है, ‘Jealous Husband 😂’। इस वीडियो को देखकर यूजर्स के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा , ‘पति ऐसा होना चाहिए, जो इतना पजेसिव हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे भी ऐसा प्यार करने वाला पति चाहिए।’