बिना डिग्री, बिना इंटरव्यू के जबरदस्त जॉब ऑफर! हजारों में मिलेगी सैलेरी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Viral Job Posts: आज के समय में हर कोई कहता है, ‘नौकरी नहीं मिलती’, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी जॉब ऑफर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे! क्योंकि यह नौकरी है… कुत्ता घुमाने की (Dog Walker Job)। हां, आपने सही पढ़ा! और इसके लिए न डिग्री चाहिए, न इंटरव्यू… बस थोड़ा सा डॉग लव, टाइम की समझ और बाइक या स्कूटी।

क्या है इस वायरल वीडियो में?
इंस्टाग्राम अकाउंट @barbadbaalak पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक शख्स स्क्रीन पर जूम करके एक अनोखी नौकरी दिखाता है। वीडियो में लिखा है, ‘नौकरी नहीं मिल रही? ये देखो क्या नौकरी निकली है!’ और फिर जो जॉब डिस्क्रिप्शन आता है, वो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है:

पोस्ट: डॉग वॉकर
लोकेशन: दिल्ली
पात्रता: डॉग लवर होना जरूरी है
जरूरी चीजें: स्मार्टफोन + बाइक/स्कूटी
शिफ्ट: सुबह 6–9 बजे और शाम 6–8 बजे
ट्रेनिंग भी मिलेगी
सैलरी: 11,000 से 18,000 प्रति महीना!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Barbadbaalak (@barbadbaalak)

लोग क्यों हो रहे हैं दीवाने?
इस वीडियो को अब तक 33,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट्स में लोग हंसी से लोटपोट हैं। कुछ मजेदार रिएक्शन्स देखें
‘भाई, साइट का नाम दो ना जल्दी!’
‘इंजीनियरिंग करके भी इतना नहीं कमा पाए, अब डॉग वॉकर बनना है।’
’18 हजार? मैं तो अभी इस्तीफा देकर तैयार हूं!’
‘इस जॉब के लिए मैं ओवरक्वालिफाइड हूं’