Eng Vs Ind: रवींद्र जडेजा गैरी सोबर्स की एलीट लिस्ट में शामिल होने से 58 रन दूर

Eng Vs Ind: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और अब वह वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गैरी सोबर्स की एक खास उपलब्धि को छूने से मात्र 58 रन दूर हैं। जडेजा ने इस सीरीज में लगातार चार अर्धशतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया है। हाल ही में एक मैच की चौथी पारी में, जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, जडेजा ने नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि भारत यह मैच 22 रनों से हार गया और सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया।

Eng Vs Ind सीरीज में अब तक जडेजा का शानदार प्रदर्शन

जडेजा का यह प्रदर्शन उन्हें एक अनोखी उपलब्धि के करीब ले आया है, जो अब तक केवल गैरी सोबर्स के नाम है। सोबर्स इंग्लैंड की धरती पर नंबर 6 से 11 तक की बल्लेबाजी पोजीशन पर खेलते हुए 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 16 पारियों में 84.38 की औसत से 1097 रन बनाए, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, जडेजा 27 पारियों में 40.95 की औसत से 942 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। अब उन्हें सोबर्स के साथ इस एलीट क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ 58 रनों की जरूरत है।

जडेजा इस सीरीज में भारत के लिए सबसे भरोसेमंद निचले क्रम के बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 109 की शानदार औसत से 327 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। खासकर पहले टेस्ट में दोनों पारियों में टीम के टॉप ऑर्डर के ढहने के बाद जडेजा ने निचले क्रम में रन जोड़कर भारत को संकट से उबारा। उनकी इस फॉर्म ने उन्हें सौरव गांगुली और ऋषभ पंत के बाद इंग्लैंड में लगातार चार 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनाया है।

जडेजा पहले ही टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर सबसे ज्यादा दिन बिताने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अब, 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में वह अपनी इस लय को बरकरार रखते हुए न केवल सोबर्स की एलीट लिस्ट में शामिल होने की कोशिश करेंगे, बल्कि भारत को सीरीज में वापसी दिलाने में भी अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि जडेजा का यह शानदार प्रदर्शन टीम को जीत की राह पर ले जाएगा।