त्रिपुरा राज्य से पधारे शहरी विकास विभाग के दल ने किया इंदौर का भ्रमण

शहरी विकास विभाग, त्रिपुरा के संयुक्त संचालक मिहिर कान्ति गोप (आई.ए.एस.) के नेतृत्व में इंदौर पधारे दल ने आज इंदौर विकास प्राधिकरण की योजनाओं का भ्रमण एवं अध्ययन किया। दल ने प्राधिकरण द्वारा शहर के लवकुश चौराहे पर बनाये जा रहे लेवल 2 फ्लायओवर सहित नगर विकास योजनाओं में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी सम्बंधित परियोजनाओं के अधिकारीयों से प्राप्त की।

लवकुश लेवल 2 फ्लायओवर के निर्माण की प्रक्रिया के साथ ही नगर विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे भू – अर्जन की कार्यवाही का अध्ययन किया। इसके पूर्व दल द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में सफलता पूर्वक संचालित किये जा रहे ऑनलाइन फाइल ट्रेकिंग सिस्टम, लीज़ मैनेजमेंट सिस्टम एवं प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

भ्रमण के अंतिम चरण में गोप सहित दल के सभी सदस्यों द्वारा इंदौर शहर के अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का भी निरिक्षण किया एवं उसकी कार्यप्रणाली को विस्तार पूर्वक जाना।