इंदौर की डबल जीडीपी का सपना पूरा करने के लिए सीआईआई के साथ सांसद शंकर लालवानी की चर्चा, मिले कई महत्वपूर्ण सुझाव

इंदौर को आर्थिक रूप से देश के शीर्ष शहरों में शामिल करने की दिशा में एक और अहम पहल की गई। सांसद शंकर लालवानी ने CII (Confederation of Indian Industry) मालवा जोन के प्रतिनिधियों के साथ एक विचारशील बैठक की, जिसमें जीडीपी डबल करने का ब्लूप्रिंट शेयर किया गया और इंडस्ट्री से कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले।

इस दौरान CII ने डॉक्युमेंट सांसद लालवानी को सौंपे, जिनमें मध्यप्रदेश में उद्योगों को सुगमता से संचालित करने हेतु आ रही दिक्कतों और व्यावहारिक सुझावों का उल्लेख किया गया।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि “बिजनेस को एक ऐसा अनुभव बनाना होगा जहां उद्यमियों को भागदौड़ न करनी पड़े, सरकारी प्रक्रिया स्पष्ट हो, और एक तय समय सीमा में सभी मंजूरियां मिलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का यही विज़न है कि भारत और मध्यप्रदेश में उद्योगों को सहूलियत के साथ आगे बढ़ाया जाए।”

CII द्वारा सौंपे गए प्रमुख सुझाव:

  • विभिन्न विभागों की NOC हेतु एकीकृत डिजिटल पोर्टल की आवश्यकता
  • अनुमोदन प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय सीमा लागू हो
  • जमीन आवंटन प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए
  • ज़िला स्तर पर प्रभावी शिकायत निवारण सेल सक्रिय हो
  • MSMEs के लिए स्पेशल इंसेंटिव ज़ोन बनाए जाएं
  • स्टार्टअप्स के लिए प्री-अप्रूवल सिस्टम
  • ‘Ease’ से आगे बढ़कर ‘Experience’ आधारित सोच अपनाई जाए

उद्योगपतियों और विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

CII ने सांसद लालवानी के जीडीपी ग्रोथ प्लान की सराहना की और इसे अभूतपूर्व प्रयास बताया। इस बैठक में CII मालवा जोन के चेयरमैन पंकज गोयल, वाइस चेयरमैन अनुभव आनंद, प्रख्यात अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी, डॉ अनिल भंडारी, सावन लड्ढा, अनुराग सिकरवार, अजय जैन समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे। सभी ने सहमति जताई कि इंदौर को अगर देश के अग्रणी शहरों में शामिल करना है तो प्रक्रियाओं को अधिक तेज़, पारदर्शी और उद्योग हितैषी बनाना होगा।