जन-जागरूकता की मिसाल बना एमपी पुलिस का नशा विरोधी अभियान, स्कूलों से उठी आवाज़ – नशे को कहो ना

इंदौर (ग्रामीण) पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत थाना बेटमा के अंतर्गत स्थित MGM स्कूल, सार्थक रोड, बेटमा में एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए भी घातक है। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और इसके पश्चात एक जन-जागरूकता रैली भी निकाली गई जो पूरे बेलबल्लोद क्षेत्र में घूमी।

थाना हातोद में मंत्रीजी द्वारा वृक्षारोपण और शपथ

इसी क्रम में थाना हातोद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री तुलसी सिलावट द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए नशा मुक्त वातावरण अत्यंत आवश्यक है और हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

महू में जनसंपर्क के साथ शपथ ग्रहण

महू क्षेत्र में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु कोतवाली चौक पर जनजागरण रैली और शपथ समारोह आयोजित किया गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी, एसडीओपी महू श्री ललित सिंह सिकरवार, एसडीएम श्री राकेश परमार, थाना प्रभारी महू श्री राहुल श्यामाय एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कैंट बोर्ड और विजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने आम जनता को नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

देपालपुर में कन्या विद्यालय में विशेष सत्र

थाना देपालपुर क्षेत्र के शासकीय उत्कृष्ट कन्या विद्यालय में भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ और विद्यालय के शिक्षकगण एवं प्राचार्य की उपस्थिति में छात्राओं को नशा छोड़ने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि नशा कैसे उनके स्वास्थ्य, पढ़ाई और पारिवारिक जीवन पर बुरा प्रभाव डालता है। सभी छात्राओं ने नशा न करने की संकल्प शपथ ली।

मारांडीया क्षेत्र में स्कूलों में टेरर पॉइंट प्रोग्राम

चौकी मारांडीया के अंतर्गत टेरर पॉइंट योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एवं अन्य निजी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। यहाँ पर विद्यार्थियों को नशे से जुड़े सामाजिक और व्यक्तिगत नुकसानों के बारे में बताया गया और उन्हें सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ नशा न करने की शपथ ली।

इंदौर ग्रामीण के अन्य थाना क्षेत्रों में जागरूकता

इंदौर (ग्रामीण) पुलिस के सभी थाना क्षेत्रों में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान को जन-जागरण की भावना के साथ बाजारों, चौक-चौराहों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर चलाया गया। इन अभियानों में आम नागरिकों, छात्रों, अभिभावकों और व्यापारियों को नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों के बारे में बताया गया। लोगों को समूह में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और उन्हें अपने परिवार व समाज में नशा विरोधी वातावरण बनाने का आह्वान किया गया।