मध्य प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में एक बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव संगठन को नई ऊर्जा देने और युवाओं में संगठनात्मक शक्ति को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। NSUI के शीर्ष नेतृत्व ने इस फेरबदल के जरिए मध्यप्रदेश में संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने का संकेत दिया है।
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी ने यह फेरबदल करते हुए दो नए चेहरों को मध्यप्रदेश इकाई की ज़िम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली के अंकित डेढ़ा और हरियाणा के साहिल शर्मा को मध्यप्रदेश NSUI का नया स्टेट प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये दोनों युवा नेता पहले से ही संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं और अब मध्यप्रदेश की छात्र राजनीति में नई दिशा देने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
इस बदलाव के तहत राजस्थान से जुड़े पूर्व प्रभारियों महावीर गुर्जर और रितू बराला को उनके पदों से हटा दिया गया है। संगठन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय कार्यक्षमता, संगठनात्मक सक्रियता और भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस बदलाव से यह भी संकेत मिलता है कि NSUI अब राज्यों में प्रदर्शन के आधार पर टीम में बदलाव करने के मूड में है।
नई नियुक्तियों के बाद उम्मीद की जा रही है कि मध्यप्रदेश NSUI में एक नई कार्यशैली और जोश के साथ छात्र हितों की आवाज और बुलंद होगी। छात्र संघ चुनाव, विश्वविद्यालयों में छात्र मुद्दों को उठाना, और कैंपस में संगठन की पकड़ को मजबूत करना – ये सभी नए प्रभारियों के सामने प्रमुख जिम्मेदारियाँ होंगी।