मॉनसून में बाघ का रैंप वॉक, बीच सड़क पर यूं टहला जैसे कोई मॉडल हो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच पन्ना जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। यहां बारिश की फुहारों में बीच सड़क पर एक बाघ पत्थरों की बाउंड्री वॉल पर चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया।

ये घटना पन्ना के एनएमडीसी मझगांव रोड की है। जिसने राह चलते लोगो को हैरानी और डर के बीच एक अलग ही अनुभव दिया। इस घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बाघ रिमझिम बारिश में बाउंड्री वॉल पर ऐसे टहल रहा था, जैसे कोई मॉडल रैंप वॉक कर रहा हो। फिर अचानक बाघ बाउंड्री से छलांग लगाकर सड़क पर आ गया और बाघ बिना डर और हड़बड़ी के रोड़ पार करके जंगल की ओर निकल गया।

इस दौरान वहां कुछ लोग मौजूद थे, वो सभी इस अविश्वनीय दृश्य को देखकर हैरान रह गए। वहीं डरते चमकते हुए कुछ लोगों ने बाघ का वीडियों बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाघ का रैंप वॉक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, इसे खूब शेयर किया जा रहा है।

हालाकि विशेषज्ञों का मानना है कि बाघ के आसपास लोगो को वीडियों बनाना घातक सिद्ध हो सकता है। इस तरह नजदीकी मुठभेड़ खतरनाक हो सकती है। पन्ना में राहगीर बाघ के बेहद करीब पहुंच गए थे, जो कि जानलेवा साबित हो सकता था।