योगेश कदम : शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने कहा कि मुंबई के एक डांस बार का परमिट महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर है। उन्होंने योगेश कदम से इस्तीफा देने की मांग की। मंत्री कदम ने इन आरोपों को गलत बताया। परब ने विधानसभा में कहा कि मंत्री कदम को, जो कई विभाग संभालते हैं, इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि इसमें हितों का टकराव है। उन्होंने यह भी कहा कि कदम ने अपने जिले रत्नागिरी की जबुड़ी नदी से रेत निकालकर अपने परिवार के डेंटल कॉलेज में भेज दी, जबकि वह रेत किसानों के लिए थी।
अनिल परब बोले: सावली बार का परमिट मंत्री की मां के नाम पर
विधान परिषद में विपक्ष के प्रस्ताव के दौरान अनिल परब ने बताया कि 30 मई को मुंबई के कांदिवली इलाके में सावली बार पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने वहां से 22 डांसर, 22 ग्राहक और 4 कर्मचारी पकड़ा । परब ने कहा कि इस बार का परमिट मंत्री योगेश कदम की मां के नाम था। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला मंत्री कदम की जिम्मेदारी से जुड़ा है।
मुख्यमंत्री को योगेश कदम से इस्तीफा मांगना चाहिए: अनिल परब
शिवसेना के नेता परब ने पूछा कि क्या कोई मंत्री अपने विभाग से जुड़ा कारोबार चला सकता है? उन्होंने बोले कि नियमों के मुताबिक, बार में कोई गड़बड़ी होने पर मालिक जिम्मेदार होता है क्योंकि वह वहां के कामकाज और नियमों का ध्यान रखता है। परब ने कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत मंत्री योगेश कदम से इस्तीफा मांगना चाहिए। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया और जिम्मेदारी की बात की।
मंत्री ने आरोपों को बताया बदनाम करने की कोशिश
परब के आरोपों के बाद मंत्री योगेश कदम ने विधान भवन में पत्रकारों से बात की। कदम ने कहा कि ये सभी आरोप गलत हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं। बोले कि उनकी मां का नाम बेवजह आरोपों में जोड़ा गया है। मंत्री ने बताया कि वे सही समय पर साबित कर देंगे कि ये सब आरोप झूठे हैं और सबूत भी फर्जी हैं। उन्होंने अपने खिलाफ उठाए गए सभी आरोपों को खारिज किया।