अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तार अफसर के इस्तीफे पर जताई चिंता

अरविंद केजरीवाल : भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी कपिल राज, जिन्होंने दो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, ने इस्तीफा दे दिया है। कपिल राज ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया, जबकि उनकी सेवा में अभी 15 साल से ज्यादा का समय बाकी था। यह इस्तीफा उनके द्वारा लिए गए निर्णयों और हाल की घटनाओं के बाद आया है। उन्होंने यह कदम क्या वजह से उठाया, फिलहाल उसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

हेमंत सोरेन और केजरीवाल गिरफ्तारी में ईडी की प्रमुख टीम शामिल

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली ईडी की टीम में कपिल (45) भी थे। कपिल ईडी में करीब आठ साल तक काम कर चुके हैं। अभी वे दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनकी जिम्मेदारी टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच करना था। कपिल ने हाल ही में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उनकी टीम ने कई बड़े मामलों की जांच और गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई है।

कपिल राज के पास 15 से ज्यादा साल की सेवा बची थी

कपिल राज के पास अभी 15 साल से ज्यादा नौकरी बची थी। सूत्रों की बात के मुताबिक, कपिल ने अपने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया। उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। कपिल ने ईडी में कई साल काम किया है और हाल ही में उन्होंने यह कदम उठाया है। उनका इस्तीफा सरकारी कामकाज और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी वजहों से बताया जा रहा है।