चिराग पासवान : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर से सरकार पर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस और प्रशासन अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, इसलिए अपराध बढ़ रहे हैं। चिराग ने बताया कि अपराधी थाने में पुलिस को पैसे देते हैं और पुलिस केवल रिश्वत लेने में लगी रहती है। उनके अनुसार, इसी वजह से अपराधी बेखौफ होकर अपराध करते हैं। चिराग का यह बयान सरकार के लिए एक चुनौती है और उन्होंने साफ कहा कि जब तक बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे।
बड़े अधिकारियों की कार्रवाई के बिना सुधार असंभव
चिराग पासवान ने कहा कि जब तक बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कुछ नहीं बदलेगा। उनका यह बयान सरकार को थोड़ा परेशान कर सकता है। वहीं, विपक्ष इस बात से थोड़ा आराम महसूस करेगा। चिराग का आरोप सत्ता पक्ष के लिए चुनौती है और विपक्ष को मौका देता है कि वे इस मुद्दे को उठाएं। इस बयान से सियासत में थोड़ी हलचल होगी।
पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अपराधी बेखौफ
केंद्र सरकार के मंत्री चिराग पासवान ने संजना भारती के परिवार से मिलने के बाद ग़ोरौल के पीरापुर गांव में पुलिस प्रशासन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी पुलिस प्रशासन की मदद से बेखौफ हैं। यह पहली बार नहीं है जब चिराग ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वे कई बार पहले भी बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जता चुके हैं। उनके इस बयान से बिहार की राजनीति फिर से गर्माने लगी है और लोग इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।
थाने की लापरवाही पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल
पीरापुर गांव की लड़की संजना भारती 27 मई को लापता हो गई थी। परिजन थाना और एसपी ऑफिस तक खोजते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला। लगभग 1 महीने और 13 दिन बाद उसका शव जमीन में दबा मिला। पुलिस ने देर से केस दर्ज किया और बाद में थाने के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। परिवार का आरोप है कि आरोपी पुलिस के साथ मिलकर दबाव बना रहे हैं। चिराग पासवान ने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।