जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे जा रही है , वैसे -वैसे मानव जीवन में कई बदलाव होते नजर आ रहे है। AI यानी आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स के इस दौर में जहा AI को हमारी सुविधा के लिए बनाया गया था। अब AI मानवो के लिए खतरा साबित होता जा रहा है। कई एक्सपर्ट्स ने AI को लेकर कई चोका देने वाले खुलासे किये है। थिंक टैंक RethinkX के रिसर्च डायरेक्टर Adam Dorr ने बताया की 2045 तक AI सबकी जॉब ले सकता है , ऐसी उम्मीद है की जॉब ऑटोमेशन के चलते कई जॉब जा सकती है।
ऐसा नहीं है की AI सारी जॉब ले लेगा बल्कि बात यह है की , क्या इंसान AI से कम्पीटिट कर पाएंगे । क्या अभी हम इतने योग्य है की हम मशीनों से बेहतर काम कर पाए और क्या हम भविष्य में मशीनों के साथ काम कर पाएंगे।
कोनसी है वो नौकरियां जिनपर AI का नहीं होगा कोई प्रभाव :
Adam Dorr ने बताया की AI यु तो लगभग सारी ही जॉब ले सकता है। लेकिन कुछ ऐसी नौकरियां है जिन पर AI का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया की राजनीति, धार्मिक या मानसिक सलाह से जुड़े सारे प्रोफेशन AI की पहुंच से बहार है। साथ ही Adam Dorr ने कहा की AI कभी भी अचानक से आपकी जॉब नहीं ले सकता है। इस प्रोसेस में कई दशक लग सकते है क्योकि अभी AI अभी इतना पावरफुल नहीं हुआ की वो इंसानो मदद के बिना सारा काम कर सके। लेकिन ऐसे अनुमान लगाए जा रहे है , की भविष्य में AI इतना अपडेट हो जायेगा की वो कई इंसानो से बेहतर काम कर पायेगा।
बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते स्वीडन ने की पहल :
स्वीडन जैसे कई देश टेक्नोलॉजी से लड़ने की बजाये अपने नागरिको को टेक्नोलॉजी के साथ काम करने की ट्रैंनिंग दे रहे है। इसीलिए ऐसे देशो पर AI का कुछ खास प्रभाव नहीं दिखने वाला है। लेकिन अगर हम भारत की बात करे तो यहा की शिक्षा पद्दति पुरानी है , इसके चलते हम केवल बेसिक स्किल्स ही सिख पाएंगे। तो अब चिंताजनक बात यह है की ऐसे में हम नइ टेक्नोलॉजी से कैसे डील कर पाएंगे।