Sunidhi Chauhan की टोंड बॉडी और एब्स ने मचाया बवाल, फैंस बोले- ‘ शकीरा भी फेल है इसके आगे!’; Photos

Sunidhi Chauhan New Look: इंटरनेट पर इन दिनों सिर्फ एक ही नाम छाया हुआ है, Sunidhi Chauhan! जी हां, मशहूर सिंगर सुनिधि ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और फैंस के होश उड़ गए। खास बात ये रही कि उनकी टोन्ड बॉडी और वॉशबोर्ड ऐब्स देखकर लोग दंग रह गए।

सुनिधि ने इन फोटोज में काले ब्रालेट और कार्गो स्टाइल डेनिम पैंट्स पहने हैं। साथ ही कमर पर सफेद स्ट्राइप वाला ब्लेजर बांधकर बाइक पर पोज देती दिखीं। उन्होंने अपने लुक को फ्लिप-फ्लॉप्स और कूल एटीट्यूड से कंप्लीट किया।

फैंस ने किया रिएक्ट
लेकिन सबका ध्यान खींचा उनके फिट और स्लिम मिडरिफ ने। कमेंट सेक्शन में तो फायर इमोजी की बरसात हो गई। कुछ ने लिखा कि उन्हें इस पोस्ट के साथ ‘धूम’ का टाइटल सॉन्ग लगाना चाहिए था। कई फैंस ने उन्हें ‘इंडियन पॉपस्टार’ बताया तो एक ने तो यहां तक कह दिया, ‘शकरी भी इसके आगे कुछ नहीं!’

फोटो के साथ लिखा कैप्शन
सुनिधि ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, ‘अगले सफर पर निकल पड़ा हूं…#IAmHome’ । बता दें कि सुनिधि ने एक इंटरव्यू में अपने फिटनेस सीक्रेट्स भी शेयर किए थे। उन्होंने बताया कि प्रेगनेंसी के बाद उन्होंने लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव किया। अब वो इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं और जंक फूड से दूरी बनाकर रखती हैं।

सुनिधि ने कहा, ‘कई बार जब मैं शूट पर होती हूं, तो 24 घंटे तक खाना नहीं खा पाती, लेकिन मुझे भूख नहीं लगती क्योंकि मेरा ध्यान काम पर होता है।’ उनके फिटनेस कोच Viraj Sarmalkar ने भी उनकी तारीफ करते हुए बताया कि अब Sunidhi बिना किसी सपोर्ट के पुल-अप्स और भारी वजन के साथ स्क्वैट्स कर सकती हैं। उन्होंने एक बार 5 किलोमीटर दौड़ को सिर्फ 25 मिनट में पूरा किया था!