Snake Catcher With Snake Stunt: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक सर्पमित्र, जिसने अब तक सैकड़ों जहरीले सांपों की जान बचाई थी, उसकी खुद एक कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई। सबसे हैरानी की बात ये है कि मौत से कुछ देर पहले का उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सांप से दोस्ती पड़ी भारी
दीपक महावार नाम का यह सर्पमित्र अपने गले में कोबरा सांप लपेट कर बाइक चला रहा था। वो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। लेकिन अचानक उसी कोबरा ने उसे काट लिया। दीपक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और एंटी-वेनम (जहर का इलाज) भी दिया गया, लेकिन इलाज मिलने में देर हो गई। डॉक्टरों ने कोशिश की, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
ज़हरीला कोबरा गले में डालकर बाइक चलाना एक सर्पमित्र के लिए घातक साबित हुआ. सांप के डंसने से सर्पमित्र की मौत हो गई.#Cobra #Guna #MadhyaPradesh #Accident #snake #SnakeBite #snakebitedeath #kingcobra #saap pic.twitter.com/1L2KXYJsJF
— amitabh kumar (@amit96933) July 16, 2025
बच्चे हुए अनाथ
दीपक पहले से ही अपनी पत्नी को खो चुका था। अब उसके दो बेटे रौनक (12) और चिराग (14) पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। दीपक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गले में जिंदा कोबरा लपेटकर बाइक चला रहा है। लोगों को यह वीडियो देख कर झटका लग रहा है।
लोगों की चेतावनी
घटना के बाद लोग कह रहे हैं कि “सांपों से दोस्ती या स्टंटबाजी करना खतरनाक हो सकता है। चाहे आप सर्पमित्र हों या कोई और, जहरीले जीवों से अत्यधिक नज़दीकी जानलेवा साबित हो सकती है।