सीएम गहलोत की इस स्वीकृति से राज्य के 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 1 अप्रैल, 2023 से सस्ती दर पर प्रतिमाह एक सिलेण्डर मिल सकेगा। राज्य में बीपीएल और उज्ज्वला श्रेणी के 73 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को 500 रुपए के सिलेंडर के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारी परिवारों को प्रति गैस सिलेण्डर 410 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, बीपीएल गैस कनेक्शनधारकों को प्रति गैस सिलेण्डर 610 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
विभाग के एसीएस अभय कुमार ने 2 अप्रेल को एक आदेश जारी किया। जिसमें चयनित श्रेणी के उपभोक्ताओं को योजना में सिलेंडर लेने के लिए पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके चलते प्रदेशभर के चयनित उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें रसद विभाग और गैस एजेंसी संचालकों से एक ही जवाब मिल रहा है कि अभी पोर्टल शुरू नहीं हुआ है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को कहा कि जल्द ही रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग के अफसरों की टीम काम कर रही है। पोर्टल शुरू करने की बात कही।
Also Read – Saria Cement Rate: सरिया सीमेंट में 2023 की बड़ी गिरावट, धड़ाम से गिरे रेट, अब इतने रुपए सस्ते हो गए दाम
सिलेंडर लेते समय देने पड़ेंगे पूरे पैसे
बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारकों को घर पर सिलेंडर देने वाले एजेंट या सप्लायर को पूरे पैसे (वर्तमान दर 1106.50 रुपए) देने पड़ेंगे। जब सिलेंडर डिलीवरी हो जाएगा। सिलेंडर रीफिल की रसीद पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही बीपीएल कनेक्शन धारकों के 610 रुपए, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में 410 रुपए सब्सिडी की सब्सिडी आएगी।
73 लाख से ज्यादा परिवार
राजस्थान में तीनों गैस कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल) के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा कनेक्शन है। इनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69 लाख 20 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं। इसके अलावा 3 लाख 80 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिनके पास गैस कनेक्शन है।