Lion-Tiger Video: कभी-कभी असली ताकत शरीर में नहीं, हौसले में होती है। यह बात एक वायरल वीडियो ने एकदम साबित कर दी है। जंगल के राजा शेर और बाघ जैसे खतरनाक जानवरों के सामने एक लंगड़ाता हुआ कुत्ता डटकर खड़ा रहा और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया!
अकेला कुत्ता, सामने शेर और बाघ!
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर और एक बाघ जंगल में आराम से गवत पर बैठे हैं। तभी अचानक वहां एक सामान्य कुत्ता आ पहुंचता है। लेकिन यह कोई डरपोक कुत्ता नहीं था उसने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। शेर और बाघ ने उसे डराने की कोशिश की, उस पर झपटने की भी कोशिश की, लेकिन कुत्ता न तो भागा, न ही डरा। उल्टा वह उनकी ओर दौड़ा और भौंकता रहा। दोनों शेर और बाघ चकित होकर पीछे हटते हैं।
एक पांव खराब, फिर भी हिम्मत 100%
वीडियो में साफ दिखता है कि कुत्ता लंगड़ा रहा है, यानि उसका एक पांव ठीक नहीं है। लेकिन फिर भी उसने बिना डरे लड़ाई लड़ी। आखिरी में वह शेर और बाघ को पीछे हटने पर मजबूर करता है और गर्व से वहां से चला जाता है। जब यह सब हो रहा था, तब जंगल के और भी जानवर दूर से यह नज़ारा देख रहे थे। जिसे सबने कमजोर समझा, उसी ने जंगल के दो सबसे खतरनाक जानवरों को हिला दिया।
वीडियो पर सोशल मीडिया में बवाल
यह वीडियो Instagram पर Supreme_star नाम के यूजर ने शेयर किया है। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं –
‘ये कुत्ता नहीं, जंगल का असली हीरो है!’
‘शेर भी सोच रहा होगा – मैं इस कुत्ते के चक्कर में नहीं पड़ता।’