आधी रात खुली सड़क पर तेंदुए के साथ काले पैंथर का आतंक, नीलगिरी की पहाड़ियों से डरावना VIDEO वायरल

Black Panther Walks With Leopard: ब्लैक पैंथर और तेंदुआ दोनों ही दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारी माने जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इन दोनों को एक साथ देखा है? शायद नहीं! लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

इस वीडियो में ब्लैक पैंथर और दो तेंदुए एक सुनसान सड़क पर रात के 2 बजे घूमते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 16 जुलाई की रात, तमिलनाडु के नीलगिरी हिल्स का बताया जा रहा है। ये पूरा नजारा CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।

तीन अलग-अलग एंगल से फुटेज
पहले एंगल में तीनों जानवर सड़क पर आते दिखते हैं। दूसरे एंगल में वे कैमरे के पास से गुजरते हैं जिससे उनका खतरनाक और सुंदर लुक साफ नजर आता है। तीसरे एंगल में वे झाड़ियों में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं, मानो किसी खास मिशन पर निकले हों।

यह नजारा इतना दुर्लभ है कि लोग देखकर हैरान रह गए। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘लगता है ये तीनों किसी खास शिकार पर निकले हैं।’ दूसरे ने कमेंट किया,’ इतनी गहरी दोस्ती है, एक साथ जंगल का राजा बनने निकले हैं!’ इस वीडियो को सबसे पहले एक्स (ट्विटर) पर @ParveenKaswan नाम के यूजर ने शेयर किया। इसके बाद कई और पेजों पर यह वायरल हो गया।